ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 91"
राहुल और इवान घर आये और फ्रेश होकर अपने अपने रूम में थे, मेड उन्हे खाने के लिए बुलाने गई तो राहुल तो मना कर दिया, इवान जब डाइनिंग टेबल पर आकर बैठा तो उसने राहुल को नहीं देखा तो मैड तो उसे बताया राहुल तो मना कर दिया है, इवान तो एक गहरी सांस ली और राहुल के पास गया तो देखा राहुल बालकनी में खड़ा वहा लगे फूलो को देख रहा थाइवान राहुल के पास जाकर खड़ा हो गया और वो भी फूलो की तरफ देखते हुए बोला
इवान :- क्या हुआ राहुल क्या सोच रहे हो और नीचे क्यू नहीं आये, कही ये तो नही सोच रहे की आन्या प्रे...
इवान इसके आगे कुछ बोलता राहुल उसे बीच में रोकते हुए बोला
राहुल :- मै ये नही सोच रहा की आन्या अब प्रेग्नेंट नही होगी, ऐसा नही है डॉक्टर ने कहा की अभी वो इतनी वीक है और आगे भी ऐसी ही रही तो ऐसे चान्सेस है पर वो माँ बन सकती है बस उसे खुद को स्ट्रांग बनाना होगा, उसका यूटरस अभी डेमेज हुआ है पर वो रिकवर भी हो जायेगा बस आन्या को अपनी हेल्थ का बहुत अच्छे से ध्यान रखना है, फिर वो बिना किसी परेशानी के या बिना अपनी जान खतरे में डाले एक हेल्थी बेबी को जन्म दे सकती है पर मै नहीं चाहता और वैसे भी आन्या माँ बने ना बने अब मै एक और बेबी नहीं चाहता, और वैसे भी अभी हमारे बीच ऐसा कुछ नही है, आन्या अभी भी उस शॉक से बाहर नही आ पाई है, और शायद जब तक उसके मन का डर ख़त्म ना हो जाए वो ऐसे ही रहेगी इसलिए मुझे बस अपनी लिटिल आन्या और आन्या पर ध्यान देना है उसके डर को ख़त्म करना है और उस साकेत और विकास को ऐसी सजा देना है की वो अपनी मौत मांगेगा हर पल पर उसे मौत नसीब नहीं होगी😡
इवान ( हैरानी से ) :- वो सब तो ठीक है राहुल की हम साकेत और विकास को सजा जरूर देंगे और आन्या के डर को भी उससे दूर जरूर करेंगे पर राहुल क्यू... तुम क्यू नहीं चाहते की और बेबी हो जबकी तुम्हारा तो सपना था ना की तुम्हारे बहुत सारे बेबी होंगे😳
राहुल :- हाँ चाहता था लेकिन अब नहीं मै नहीं चाहता की आन्या या मेरी लिटिल आन्या के मन में आगे चलकर कभी भी ये आये की में लिटिल आन्या का असली पापा नहीं हु इसलिए अपने बच्चे और उसके साथ भेदभाव कर रहा हु
इवान :- लेकिन राहुल ये तो आगे की बात है, और ऐसा कभी नही होगा तुम जानते हो
राहुल :- जानता हु पर फिर भी मै कोई रिस्क नही लेना चाहता
इवान ( परेशानी से ) :- पर....
राहुल :- कोई पर वर नही इवान चलो नाश्ता करने तुम मुझे बुलाने ही आये थे ना
इतना बोलकर राहुल चला गया तो इवान ने राहुल को जाते हुए देखा फिर हाथ जोड़ बोला
इवान :- हे कन्हा जी मेरे इस झल्ले दोस्त को कुछ तो सद्बुद्धी दीजिये जिससे ये ऐसा सोचना छोड़ दे, जब आन्या फिजिकली ठीक हो जाएगी और वो माँ भी बन सकती है बिना उसके और बच्चे को कुछ हुए तो फिर ये क्यू ऐसा सोचता है, मै जानता हु उसे वो कभी ऐसा नही है जो भेदभाव करे, वो एक अच्छा पापा साबित होगा, ये पागल आन्या के लिए ये सब सोच रहा है जबकी उसकी जगह कोई और होता तो कबका आन्या के बच्चे को शुरुआत में ही अवॉर्ट करवा चुका होता, और बिना आन्या की परवाह किये बस अपने बारे में सोचता और अपने बेबी की मांग करता, राहुल तुम सचमे बहुत अच्छे हो जो खुद से पहले आन्या और लिटिल आन्या के बारे में सोचते हो, थैंक्यू गॉड मेरी गुड़िया के लिए इतना अच्छा हमसफ़र देने के लिए, अगर हम भी आन्या के लिए हमसफ़र ढूढ़ते तो राहुल जैसा हमसफ़र नही ढूंढ पाते
इतना बोलकर इवान ने अपने हाथ जोड़ भगवान को प्रणाम किया और फिर वो भी नीचे डाइनिंग हॉल में आ गया, राहुल और इवान ने नाश्ता किया फिर दोनो वापस हॉस्पिटल के लिए निकल गये
सभी आन्या और उसकी लिटिल आन्या के खूब मस्ती करते एन्जॉय करते हुए पुरा दिन बीता दिया, रात को सब फिर एक बार घर आ गये, इवान भी घर आ गया था राहुल ने उसे भेज दिया था ये बोलकर की वो है आन्या के साथ वो उसका ख्याल रखेगा, राहुल के बार कहने पर इवान आखिर घर आ गया
राहुल आन्या के पास बैठा उसकी देखभाल करता उससे बाते करता और छोटी आन्या के साथ खूब मस्ती करता, उसने आन्या को ये महसूस नही होने दिया की लिटिल आन्या राहुल की बायोलॉजिकल बेटी नही है, वैसे भी खून के रिश्तो से बड़े दिल के रिश्ते होते है, लिटिल आन्या से राहुल का दिल का रिश्ता था जिससे लिटिल आन्या भी राहुल के साथ खूब मस्ती करती उसकी बात पर खिलखिलाकर हस देती और अपनी नन्ही नन्ही हथेलियो से उसकी ऊँगली पकड़ती, आन्या मुस्कुरा कर राहुल और लिटिल आन्या को देखा और मुस्कुरा दी ।
सभी घर आये और फिर कुछ देर बात की, रात का खाना खाया और अपने अपने रूम मे आ गये, इवान तो बेड पर लेटते ही सो गया क्युकी वो कल से जगा हुआ था इसलिए किआरा ने भी उसे डिस्टर्ब नही किया, उसने पंडित जी को फोन करके कल सुबह घर आने को कहा और फिर कुछ और काम करके वो भी सो गई अगली सुबह किआरा 4 बजे उठी और जल्दी से फ्रेश होकर नीचे आई, उसने इवान को नही उठाया क्युकी वो उसे अच्छे से सोने देना चाहती थी, किआरा ने नीचे आकर मैड्स से साफ सफाई करवाई और खुद मंदिर मे जाकर कुछ तैयारियां करने लगी, जब वो काम हो गया तो वो किचन मे गई और खाना बनाने लगी, तब तक सुबह के 6 बाज चुके थे और धीरे धीरे घर के सभी लोग जागने लगे थे लेकिन उन्हे आने मे टाइम था इसलिए किआरा बाकी काम देखने लगीघर की डोरबेल तो किआरा ने दरवाजा खोला तो देखा सामने पंडित जी खड़े थे, उसने उनके पैर छूकर आशिर्बाद लिया और उन्हे अंदर लाई तो पंडित जी अपने काम मे लग गये, किआरा ने उनकी मदद करने लगी
इवान की नींद 6 बजे खुली, उसने अपने आस पास देखा तो उसे उत्कर्ष दिखा जो उसके पास ही सो रहा था और वन्या उसके सीने पर लेटी सो रही थी लेकिन किआरा उसे कही दिखाई नही दी, उसने वन्या को आराम से बिस्तर पर ठीक से सुलाया फिर उसके साइड तकिये लगाए और उन दोनो के माथे पर किस कर मॉर्निंग विश किया और फ्रेश होने चला गया
किआरा अपना बाकी का काम करके अपने रूम मे आई तो देखा इवान नही था बेड पर, वो वन्या और उत्कर्ष के पास गई और उन्हे उठाया, तब तक इवान भी वाशरूम से बाहर आ गया था, वो किआरा के पास आया और उसके माथे पर किस कर बोला
इवान :- गुड मॉर्निंग वाइफी, तुम इतनी जल्दी कहा चली गई थी
किआरा :- गुड मॉर्निंग इवान जी, हमे नीचे कुछ काम था इसलिए गये थे, आप भी जल्दी से रेडी हो जाइये हम तब तक वन्या और उत्कर्ष को तैयार करते है
इवान ( हैरानी से ) :- तैयार पर क्यू
किआरा :- ओह्हो इवान जी आप ना सवाल मत कीजिये चलिए जल्दी से रेडी हो जाइये
पर...इवान ने कुछ कहने की कोशिश की पर किआरा ने उसे चुप करवा दिया तो इवान चुप चाप रेडी होने लगा, किआरा ने जल्दी से वन्या और उत्कर्ष को तैयार किया, इवान ने भी तैयार होकर उसकी मदद की, किआरा फिर इवान, वन्या और उत्कर्ष के साथ नीचे आई तो देखा सभी वहा हैरानी से खड़े थे, इवान भी नीचे का नजारा देख हैरान हो गया, उसने पलटकर किआरा की तरफ देखा तो किआरा मुस्कुरा रही थी
To be continued..........
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Gunjan Kamal
20-Jan-2023 04:23 PM
शानदार भाग
Reply
Mahendra Bhatt
13-Jan-2023 10:23 AM
शानदार भाग
Reply
अदिति झा
12-Jan-2023 04:03 PM
Nice part 👌
Reply